कोरोना वायरस से लडाई में लघु शस्त्र निर्माणी भी है साथ


 


 


कानपुर नगर। लघु शस्त्र निर्माणी कानपुर ने करोना महामारी से बचाव के लिए निर्माणी में ही सैनिटाइजर बनाकर एक ऐतिहासिक पहल की हैयह कहना है लघु शस्त्र निर्माणी के महाप्रबंधक ए.के.मौर्य का पत्रकारों से वार्ता के दौरान श्री मौर्य ने बताया कि उनके दिशा निर्देशन में शुरू हुए कार्य में तुषार त्रिपाठी अपर महाप्रबंधक अमित कुमार यादव उप महाप्रबंधक छविलाल यादव एवं जे. के. सिरवानी, प्रशांत श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, राधेश्याम यादव आदि ने कार्य को पूर्ण कराया है। आगे बताया गया कि इस सैनिटाइजर को ओ एच ए कंबाइंड हॉस्पिटल एवं आयुध निर्माणी कानपुर, आयुध उपस्कर फैक्ट्री ,फील्ड गन फैक्ट्री, आयुध पैराशूट फैक्ट्री एवं जिलाधिकारी कानपुर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर को निशुल्क वितरित करने के लिए प्रदान किया गया। साथ ही यह भी कहा कि निर्माणी में बने सैनिटाइजर में लगभग 70त्न तक अल्कोहल की मात्रा है जो कि किसी भी वायरस को 99.9 प्रतिशत तक खत्म करने की क्षमता रखता है, जबकि बाजार में उपलब्ध सेनीटाइजर्स में अल्कोहल की मात्रा अधिकतम 50त्न ही होती है। इस लिहाज से भी निर्माणी में बना सैनिटाइजर सर्वोत्तम है। यह भी कहा कि यदि कानपुर जिला प्रशासन को आगे और सैनिटाइजर की आवश्यकता पड़ती है। तो आयुध निर्माणी आगे भी इसका निर्माण करेगी। इस मौके पर कार्यसमिति सदस्य एवं यूनियन के उपाध्यक्ष निर्भय शंकर सिंह ने बताया कि सैनिटाइजर की पहली खेप जिला प्रशासन और आयुध निर्माणी की सभी फैक्ट्रियों समेत कंबाइंड हॉस्पिटल को उपलब्ध करा दी गई है। यदि आगे भी मांग आएगी तो तत्काल सेनेटाइजर मुहैया कराया जाएगा। जिससे कि आम जनमानस को राहत मिल सके। इस मौके पर आर.के. मीणा संयुक्त महाप्रबंधक एवं आर. के. राय प्रमुख रूप से मौजूद थे।