जानें कैसे इंटरनेट के इस्तेमाल पर पूर्व राष्ट्रपति की बेटी को खानी पडी जेल की हवा!

उज्बेकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति इस्लाम कारीमोव की बेटी गुलनारा (46) को जेल भेज दियागया है। उन पर नजरबंदी की शर्तों के उल्लंघन का आरोप है। पॉप गायिका रहीं गुलनारा को 2017 में मनी लांड्रिंग समेत कई गंभीर आरोपों में दस साल जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद पिछले साल कोर्ट ने उन्हें पांच साल तक घर में नजरबंद रखने का आदेश दिया था गुलनारा एक समय कूटनीतिज्ञ, पॉप सिंगर और सोशलाइट रह चुकी हैं। पिछले साल कोर्ट ने उन्हें पांच साल के लिए घर में नजरबंद करने के आदेश दिए थे। उज्बेकिस्तान के जनरल प्रोसीक्यूटर्स आफिस की ओर से बुधवार को बताया गया कि गुलनारा (46) अपनी बेटी इमान के ताशकंद स्थित अपार्टमेंट में रह रही थीं। इस दौरान वह लगातार नजरबंदी के दौरान कोर्ट द्वारा लगाई गई शर्तों का उल्लंघन कर रही थीं। चेतावनी के बावजूद वह इंटरनेट सहित संचार के विभिन्न साधनों का उपयोग करती रहीं। नवंबर में उन्होंने अपार्टमेंट छोड़ा था और निर्धारित दंड की भरपाई से भी इन्कार कर दिया था ।कारीमोव के स्विस वकील ग्रेगोरे मनगेट ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें जबरन अपार्टमेंट से ले जाया गया। उन पर उज्बेक अधिकारियों की ओर से शारीरिक और मानसिक दबाव बनाया जा रहा है, ताकि वह अपील न करें और स्विट्जरलैंड की अपनी संपत्ति को छोड़ दें। उन्होंने इस सारे घटनाक्रम को मनमाना करार दिया गुलनारा के पिता इस्लाम कारीमोव अपनी मृत्यु तक वर्ष 2016 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे। उनकी बेटी गुलनारा कारीमोव एक समय अपने पिता के उत्तराधिकारी के तौर पर उभरी थीं। वह स्पेन में उज्बेकिस्तान की राजदूत और संयुक्त राष्ट संघ में देश की स्थायी प्रतिनिधि भी रहीं। पॉप सिंगर रहने के साथ-साथ उन्होंने फैशन वीक का भी आयोजन किया। मनोरंजन चैनल का भी संचालन उन्होंने किया। वर्ष 2014 में अपनी मां और छोटी बहन के साथ सार्वजनिक रूप से झगड़ने के आरोप में उन्हें घर में नजरबंद किया गया था। वर्ष 2017 में उन पर एक संगठित अपराध समूह का सदस्य होकर 12 देशों में 1.3 करोड़ डॉलर की संपत्ति रखने का आरोप लगा। देश के शेयर मार्केट से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप भी उन पर लगते रहे हैं